परिवारवाद को लेकर लालू और तेजस्वी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री ने बोला हमला
प्रभात इंडिया न्यूज़/चौतरवा शशि कुमार
वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के पतिलार में नीतीश कुमार ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते बिहार के वर्तमान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया.उन्होने कहा कि
राज्य में दस लाख सरकारी नौकरी के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाएगा.वहीं महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है और बिहार में पुलिस सेवा में 35 हजार महिलाओं को नौकरी दी गई है. यह देश के किसी भी राज्य में नहीं हुआ है.उन्होंने कहा कि मेरे लिए पूरा बिहार एक परिवार की तरह है. कुछ लोग अपना परिवार पत्नी, बेटा, बेटी को मानते हैं. जदयू और बीजेपी का कोई परिवार है क्या.एनडीए प्रत्याशी सुनील कुशवाहा के समर्थन में गुरुवार को बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत स्थित सरस्वती शिशु मंदिर मैदान परिसर में एक जनसभा को संबोधित करते यह बातें कही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2005 के पूर्व के बिहार की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार में भय एवं भ्रष्टाचार का माहौल था. स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क सहित अन्य क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. वही स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में चार लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया गया है।और बहुत जल्द लोगों को रोजगार अवसर दिया जाएगा. इसलिए आप लोग दायें बाएं मत देखिए और चुनावी महासंग्राम में एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से चुनाव जिताइये.
उन्होने कहा कि लालू परिवार सिर्फ अपने ही परिवार के बारे में सोचता है और हम पूरे बिहार के बारे में सोचते हैं.इस दौरान मंच पर मंत्री एनडीए घटक दल के कई नेता मौजूद रहे. चिलचिलाती धूप में हजारों की संख्या में लोग उप मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पहुंचे हुए थे.