प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)। इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी जी की जीत पक्की करने के लिए भाकपा-माले नेता सुनील कुमार राव के नेतृत्व में नौतन विधानसभा क्षेत्र के बैरिया , सिसवा सरेया, बगही बघंबरपुर, बनकटवा और श्यामपुर कोतराहां में सघन चुनाव प्रचार प्रसार संचालित किया गया। जनसंपर्क के दौरान विभिन्न स्थानों पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि भाजपा को सत्ता और समाज से बेदखल करने के लिए जनता ने कमर कस लिया है। मोदी और शाह के तमाम तिकड़म को धत्ता बताते हुए भाजपा को धुल चटाने का मन बना लिया है। पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल को भी जनता ने नकार दिया है।भाजपा प्रत्याशी और नेताओं को गांव में घुसने पर काफी प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। कार्यक्रम को सुरेंद्र चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ सुनामी जैसा माहौल है। महागठबंधन के 17 माह के कार्यकाल में रोजगार देने से युवाओं में महागठबंधन के प्रति झुकाव है।साथ में अली मोहम्मद गद्दी,लक्ष्मी चौधरी, योगेन्द्र चौधरी अनील कुमार साह, विकास कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, कादिर अंसारी मनोज कुमार साह और रिंकू सिंह आदि मौजूद थे।