प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर एसएसबी कैंप 21वीं वाहिनी मंगलपुर में वाहन कोषांग का गठन किया गया है। वाहन कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों के लिए प्रयुक्त काउण्टर , कम्प्यूटर प्रिंटर हेतु बिजली पॉइंट जेनरेटर पंडाल टेंट कार्यों का निरीक्षण डॉ0 अनुपमा सिंह अनुमण्डल पदाधिकारी बगहा के द्वारा किया गया। साथ ही कुमार देवेन्द्र, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा एसएसबी कमाण्डेण्ट श्री प्रकाश एवं अनुमंडल के कर्मी उपस्थित रहे। एसडीएम ने बताया की 8 चापाकल , 10 नल स्नानागार के लिए एवं 25 सीट शौचालय निर्माण के आदेश दिए ।एसएसबी कैम्प मंगलपुर में 21 मई 2024 से गाड़िया जमा होना आरम्भ हो जाएंगी। लगभग 450 के आस पास गाड़ियों की लगने एवं 450 वाहन चालकों की आवासन की व्यवस्था की गई है। वाहन चालकों के लिए मेडिकल टीम की व्यवस्था करने का निदेश भी दिया गया।