प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)
अनुमंडलीय अस्पताल में पत्नी का इलाज कराने आए पति को आवारा कुत्ते ने काट कर किया घायल अस्पताल में भर्ती दरसल बुधवार को पटीलार गांव निवासी मोहम्मद सनी खान के पुत्र आफताब आलम अपनी पत्नी का ईलाज कराने के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में ला रहें थीं उसी दौरान अस्पताल कैम्पस में एक आवारा कुत्ता घूम रहा था वह अचानक अफताब आलम पर हमला कर ज़ख्मी कर दिया। अस्पताल में उपस्थित गार्ड के द्वारा आवारा कुत्ता को मार पीट कर कैम्पस से बहार करते हुऐ जख्मी अफताब को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ संजय कुमार गुप्ता ने प्राथमिक उपचार किया। उपचार के बाद उन्होंने बताया की स्थिति गम्भीर नहीं हैं। वहीं ज़ख्मी अफताब आलम ने बताया की कुत्ता ने अचानक हमला कर दिया हैं। मैं अपनी पत्नी मुस्तकिमा बेगम को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आ रहा था की अचानक कुत्ता ने अस्पताल कैम्पस मे खड़ा था और हमको देख कर हमला कर दिया है।