परसा बनचहारी पंचायत के स्वच्छता कर्मियों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष जताया विरोध, भुगतान की मांग
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)
बगहा प्रखंड बगहा एक अंतर्गत परसा बनचहरी पंचायत के स्वच्छता कर्मियों का विगत एक वर्ष से मानदेय भुगतान लंबित रहने को से नाराज स्वच्छता कर्मियों ने गोलबंद होकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर विरोध जताया . और लंबित मानदेय भुगतान की मांग वीडियो प्रदीप कुमार को ज्ञापन देकर किया है बता दें कि स्वच्छता कर्मी समतोला देवी , रीता देवी ,कमला देवी ,सुभावती देवी , कमलावती देवी ,लालमती देवी ,निर्मला देवी , सयरून खातून आदि ने वीडियो को दिए ज्ञापन में लिखा है कि पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत स्तर पर हम सभी स्वच्छता कर्मियों की नियुक्ति की गई है विगत 1 वर्ष बीतने को है लेकिन अब तक उन्हें मानदेय भुगतान नहीं मिल पाया है जिसको लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने पूर्व में स्थानीय मुखिया एवम पंचायत सचिव से मानदेय भुगतान को लेकर कई बार मांग किया गया लेकिन इन लोगों के द्वारा मानदेय भुगतान देने से आना-कानी किया जा रहा है जिससे नाराज सभी स्वच्छता कर्मियों ने गोलबंद होकर वीडियो को ज्ञापन देकर मानदेय भुगतान करने की मांग किया है इस बाबत वीडियो प्रदीप कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि स्वच्छता कर्मियों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है आवेदन के आलोक में जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी .