प्रभात इंडिया न्यूज़ योगापट्टी
योगापट्टी । राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खलवा टोला डुमरी में मेसर्स शिवशक्ति ट्रेडर्स एवं हनुमान टिंबर वर्क्स बेतिया के प्रोपराइटर राजदेव प्रसाद, रंजीत प्रसाद, सुजीत प्रसाद उर्फ मंटू एवं प्रियांशु कुमार के सौजन्य से विद्यालय के 110 छात्राओं के बीच रिलैक्सो एवं खादिम चप्पल का वितरण किया गया ।वहीं श्री दिलीप प्रसाद ,बेतिया के द्वारा बच्चों को पेंसिल बॉक्स, स्केल, पेंसिल एवं रबर बांटा गया ।मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक श्री जगदेव प्रसाद ने कहा की दियरावर्ती सुदूर गांव के जरूरतमंद बच्चों में उनकी जरूरत का सामान बाँटने से सभी बच्चे बहुत खुश हैं ।उल्लेखनीय है की विद्यालय के अधिकांश बच्चे अभिवंचित समूह से आते हैं। ऐसे में उनके जरूरत का सामान, शिक्षण सामग्री मिलने से उनका उत्साह ,उमंग एवं खुशी बहुत बढ़ जाता है ।श्री राजदेव एवं श्री दिलीप प्रसाद को उनके सकारात्मक पहल के लिए प्रधानाध्यापक जगदेव प्रसाद ने आभार व्यक्त किया है। उक्त कार्यक्रम में सचिव श्रीमती नमिता देवी, शिक्षिका सरिता कुमारी गुप्ता, मंजीता कुमारी, प्रियंका मौर्य, शिक्षक किन्नू कुमार,शिक्षिका पति महेश मौर्य की उपस्थिति एवं सक्रिय योगदान रहा।