प्रभात इंडिया न्यूज़ भैरोगंज (सुनील कुमार पाण्डेय)

आसन्न लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने की गरज से प्रशासनिक पहल तेज है । मालूम रहे कि 18वीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 25 मई 2024 को छठे चरण के चुनाव अंतर्गत वाल्मीकिनगर संसदीय सीट के लिए वोट डाले जाएंगे । चूंकि भैरोगंज थानाक्षेत्र इसी संसदीय सीट के अधीन है और क्षेत्र में भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासनिक अमला तमाम तरह की तैयारियों में जुट गया है । उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हए थानाक्षेत्र में दो कंपनी पुलिस बल की तैनाती को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी दी गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कंपनी में एक सौ पुलिस के जवान शामिल रहते हैं । जिन्हें चुनाव के रोज आवश्यकता के अनुसार विभिन्न स्थानों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए टुकड़ियों के रूप में भेजा जा सकता है । उपरोक्त संदर्भ की जानकारी भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार ने देते हुए बताया की उच्चाधिकारियों के दिशानिर्देश पर जवानों को ठहरने के लिए आवासन स्थल का चुनाव किया गया है । इन स्थानों पर संसाधनों के मुआयना के लिए सोमवार को आये तमाम आलाधिकारियों के साथ वे स्वयं दल बल सहित उपस्थित रहे । चयनित इन स्थानों जैसे भैरोगंज स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व भैंसही ग्राम के राजकीय उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आवश्यक सुविधाओं जैसे शुद्ध पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई व आवश्यकतानुसार हल्के नवनिर्माण आदि गरज को लेकर ट्रैफिक एसडीपीओ, मुख्यालय एसडीपीओ बगहा ,एक्सक्यूटिव इंजीनियर व जेई आदि द्वारा उक्त स्थानों का क्रमबद्ध रूप से दौरा किया गया हैं एंव इनका गहराई पूर्वक मुआयना किया गया है ।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!