प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)
बारात लगाने के दौरान लगातार नृत्य देखने के दौरान मारपीट का मामला प्रकाश में आ रहा है। बगहा के छोटकीपट्टी बड़गांव में एक बारात आयी थी। उसी दौरान बारातियां व गांव के युवकों में विवाद बढ़ते बढ़ते मारपीट में बदल गया। मारपीट में रामनगर निवासी विनोद चौरसिया का 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार व छोटकीपट्टी बड़ गांव निवासी शिवा राम चौरिसिया का 23 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार जख्मी हो गया। दोनों के स्वजन इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां इलाज के बाद दोनों की स्थिति सामान्य है।