बगैर प्राक्कलन राशि का बोर्ड लगाए और एस्टीमेट को ताख पर रखकर धड़ल्ले से कराया जा रहा था निर्माण कार्य 

प्रभात इंडिया न्यूज़/योगापट्टी वीरेंद्र भारती

योगापट्टी : योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचयात मच्छरगांवा के वार्ड नम्बर एक के देवघरवा गाँव में सोमवार को नाली निर्माण कार्य वार्ड पार्षद के द्वारा कराया जा रहा हैं |जँहा बिना प्राक्कलन राशि का बोर्ड लगाए हुए एस्टीमेट के आधार पर धड़ल्ले से कार्य कराया जा रहा हैं | जिससे नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक कर घंटो हंगामा किया |ग्रामीण मुन्ना मिश्रा, जितेन्द्र मिश्रा, धीरज मिश्रा, अतुल मिश्रा, और नीरज मिश्रा सहित दर्जनों लोगो ने बताया कि नाली निर्माण कार्य में एस्टीमेट से परे हटकर मनमानी ढंग से वार्ड पार्षद दिलीप कुमार के द्वारा कार्य कराया जा रहा हैं | इन लोगो के द्वारा बताया गया कि सड़क का बिना नापी कराय हुए नाली की खुदाई कार्य शुरू कर दिया गया हैं |नाली निर्माण कार्य एस्टीमेट के अनुसार गुंजन मिश्रा के घर से सुमन पांडे के घर तक निर्माण करना था | लेकिन वार्ड पार्षद मनमानी ढंग से निर्माण स्थल से पचास फिट छोड़कर आगे से नाला की खुदाई करा रहे थे | वहीं पर सड़क किनारे जहाँ गैर मजरुआ भूमि हैं वहाँ खुदाई नहीं कराकर अपने सुबिधा के अनुसार नाला का निर्माण कार्य करा रहे थे |जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्सन किया | ग्रामीणों का कहना हैं कि देवघरवा गाँव में नाला निर्माण कार्य बिना प्रक्कलन राशि का बोर्ड लगाए कार्य हो रहा हैं जो सरासर गलत और मनमानी हैं | इस बावत वार्ड पार्षद दिलीप कुमार द्वारा बताया गया कि सडक की नापी के लिए सी. ओ. को आवेदन दिया गया हैं | सडक की नापी होने के बाद निर्माण कार्य किया जायेगा |

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!