प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)
नगर थाना क्षेत्र के बनकटवा मोहल्ला में कतिपय घरेलू विवाद में 23 वर्षीय युवक ने गुस्से में किटनाशक खा लिया। स्वजन इलाज के लिए उसे सोमवार रात में अनुमंडलीय अस्पताल लाए। डॉ. अरूण कुमार यादव ने इलाज आरंभ किया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। चिकित्सक ने इसकी सूचना नगर थाना को दी। नगरथाना के एसआई मुकेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर शव का जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है। पोस्टमार्टम से मौत का खुलासा होने की बात है। मृतक बनकटवा निवासी लालबाबू माली का 23 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार है। हालांकि स्वजन कुछ बताने से परहेज करते हुए किटनाशक पीने की बात कर रहें है। मामले में नगरथाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के स्वजन के आवेदन आने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम रस्म के लि स्वजन को पुलिस ने साैंप दिया है। मामले की पुलिस जांच कर रही है।