घटना यातायात पुलिस के साथ नगर के रत्नमाला मोड़ के समीप।
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)
बगहा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर वाहन जांच के दौरान सूचना मिली कि बगहा के तरफ से एक ट्रक तेज गति से भाग रहा है.उसे रोके पुलिस सूचना मिलते ही सक्रिय हो गई इसी क्रम में दूर से तेज गति से एक ट्रक आ रही थी और पुलिस को देखते ही पुन चालक बगहा की ओर भागने लगे जिसको देख पुलिस को शक और भी बढ़ गई . और पुलिस पीछे से ट्रैक को खदेड़ने लगी जो करीब आठ किलो मीटर दूर नगर थाना के रत्नमाला मोड़ के समीप पकड़ा गया की इसी बीच उजला रंग के कार ट्रक के पास पहुंचा और उसमे से एक व्यक्ति जिनका नाम अंकित सिंह रामनगर के द्वारा पुलिस से बेवजह गाड़ी रोकने की बात को लेकर तू तू मैं शुरू कर दिया और देखते ही देखते पुलिस से हाथ पाई हुई जिसमे यातायात थानाध्यक्ष मनोज कुमार घायल हो गए जबकि कार सवार अंकित सिंह भी घायल हो गया इसके पश्चात यातायात थानाध्यक्ष ने नगर थाना को सूचना दी और मौके पर पुलिस पहुंच दोनो वाहन को जप्त कर थाना लाया .इस बाबत नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस मामले में यातायात थानाध्यक्ष मनोज ने लिखित आवेदन देकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व पुलिस से मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराया है।