जीतेगा फूल गोभी,जीतेगा भितहा, मांग रहे एक मौका दिनेश अग्रवाल..
प्रभात इंडिया न्यूज भितहा। दुर्गेश कुमार गुप्ता
वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित होते हीं प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के साथ मैदान में उतरे निर्दलीय उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ने लगा है । इस क्रम में गंडकपार भितहा में एक तरफ जहां एनडीए उम्मीदवार सुनील कुमार एवं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार दीपक यादव द्वारा विभिन्न पंचायतों का दौरा करते हुए जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई।वहीं शनिवार को निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश अग्रवाल द्वारा प्रखंड के भूईधरवा बाजार,बलुआ बाजार,मुराडीह बाजार,डीही पकड़ी ,खाप टोला ,झवठिया,रेड़हा,रूपहीं इत्यादि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। वहीं इस क्रम में दिनेश अग्रवाल ने कहा कि मैं देख रहा हूं भितहा प्रखंड सहित गंडकपार में बड़े दमकल का अभाव है, जिसके कारण यहां अग्नि कांड में बहुत छति होती है,इसकी व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं गंडकपार के छात्र छात्राओं को हाईस्कूल का परीक्षा देने के सुदूर बगहा बेतिया जाना पड़ता है। इस क्षेत्र में हीं परीक्षा केंद्र बने। साथ हीं उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मुझे प्राप्त होता है तो नबे दिन के अंदर झवठिया में पुल निर्माण कार्य शुरु कराने का प्रयास करूंगा।