प्रभात इंडिया न्यूज़/मधुबनी अजय सिंह चंदेल।
शुक्रवार को भितहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद चेकपोस्ट बिनही में चेकिंग के क्रम में नशेड़ी 01.विजय कुशवाह पिता रामनाथ कुशवाह 02.सुरेश कुशवाहा पिता भोला कुशवाह दोनो ग्राम पड़रौन मडूरही थाना विशुनपुरा जिला कुशीनगर एवम 03.नारायण यादव पिता स्व0 स्वामीनाथ यादव ग्राम मलाही टोला थाना भितहा जिला प 0चंपारण को गिरफ्तार किया गया है इस संबंध में कांड संख्या 44/24 अंकित कर बगहा कोर्ट भेजा गया , प्रेस वार्ता के दौरान थाना प्रभारी ने येभी कहा कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है सभी लोग इसका पालन करें अन्यथा शराबी व शराब कारोबारी किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जायेगा,जेल जाना तय है।