1-वाल्मीकिनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से कुल-10 अभ्यर्थी एवं 2-पश्चिम चम्पारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से कुल-08 अभ्यर्थी निर्वाचन में लेंगे भाग।

भीषण गर्मी एवं लू से बचाव हेतु मतदान केन्द्रों पर होगी समुचित व्यवस्था, शीतल पेयजल का होगा प्रबंध।

मतदान सामग्री के साथ हीट स्ट्रोक से बचने के लिए दवा/ओआरएस का किया जा रहा है प्रबंध।जिलान्तर्गत 28 एसएसटी एवं 28 एफएसटी हैं क्रियाशील।

स्वीप अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाकर 25 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक एवं प्रेरित।

प्रभात इंडिया न्यूज बेतिया (सोनू भारद्वाज)। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि को जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, दिनेश कुमार राय द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

ज्ञातव्य हो कि लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के क्रम में दिनांक 29.04.2024 को छठे चरण की अधिसूचना जारी कर दी गयी। नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाने की अंतिम तिथि 06 मई थी। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 07 मई को की गयी। 09 मई को अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि थी। मतदान की तिथि 25.05.2024 तथा मतगणना की तिथि 04.06.2024 है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 1-वाल्मीकिनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में दीपक यादव (राष्ट्रीय जनता दल), दुर्गेश सिंह चौहान (बहुजन समाज पार्टी) एवं सुनील कुमार (जनता दल यूनायटेड) के नाम शामिल हैं। वहीं रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में नव कुमार सरनीया उर्फ हीरा भाई (गणा सुरक्षा पार्टी) एवं शफी मोहम्मद मियां (आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही अन्य अभ्यर्थियों में चन्देश्वर मिश्र (निर्दलीय), दिनेश अग्रवाल (निर्दलीय), परशुराम साह (निर्दलीय), प्रवेश कुमार मिश्र उर्फ अनुप (निर्दलीय) एवं शम्भू प्रसाद (निर्दलीय) के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 2-पश्चिम चम्पारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में उपेन्द्र राम (बहुजन समाज पार्टी), मदन मोहन तिवारी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) एवं डॉ0 संजय जायसवाल (भारतीय जनता पार्टी) के नाम शामिल हैं। वहीं रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में संजय कुमार (वीरों के वीर इंडियन पार्टी) के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही अन्य अभ्यर्थियों में म0 कलाम साई (निर्दलीय), नफिस अहमद (निर्दलीय), महम्मद शोएब (निर्दलीय) एवं रौशन कुमार श्रीवास्तव (निर्दलीय) के नाम शामिल हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन में धन-बल का प्रयोग रोकने के लिए कृतसंकल्पित है। इस क्रम में अधिसूचना जारी की तिथि से पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत प्रतिनियुक्त सभी 28 स्टेटिक्स सर्विलांस टीम (एसएसटी) को सक्रिय कर दिया गया है, जो मुख्य मार्ग पर वाहन की सघन जांच भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में करेंगे। इसके अतिरिक्त पूर्व से ही पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत प्रेस नोट की तिथि दिनांक-16.03.2024 से कुल-28 एफसटी कार्यरत हैं।

उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी एवं लू के कारण वोटर टर्न आउट पर प्रतिकूल असर ना पड़े इसके लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं। वैसे मतदान केन्द्र जहां प्रतिक्षालय नहीं है, वहां पर छांव की समुचित व्यवस्था की जायेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर शीतल जल की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही मतदान सामग्री के साथ हीट स्ट्रोक से बचने के लिए दवा/ओआरएस का प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सघन गतिविधियां चलायी जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग, जीविका, आंगनबाड़ी, स्काउट एंड गाइड एवं अन्य विभागों द्वारा जिलास्तर से लेकर ग्रामस्तर तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है।

इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक, वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र, जे0 इनोसेन्ट दिव्या, व्यय प्रेक्षक, पश्चिम चम्पारण लोक सभा क्षेत्र, टी0 वी0 वाम सीधर, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी, पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज, उप निर्वाचन पदाधिकारी, लाल बहादुर राय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनंत कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!