बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)
चहलकदमी के दौरान तेंदुआ एक तार से घायल हो गया था। इस बीच कोतराहां वन परिसर के अंतर्गत ठाढी SSB चौकी के समीप तेंदुआ पहुंचा गया। जहां वन कर्मीयों की टीम ने ठाढी वन क्षेत्र के कक्ष संख्या एम 29 के जंगल से घायल अवस्था में जख्मी तेंदुआ को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ नेशा मणी ने बताया कि दो माह पूर्व कैमरा ट्रैप के माध्यम से यह जानकारी आया था कि एक तेंदुआ जख्मी अवस्था में है।जिसकी वन प्रशासन के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी। जख्म की गंभीरता को देखते हुए उसके बेहतर उपचार के लिए वन प्रशासन द्वारा उसको सुरक्षित रेस्क्यू करके पटना चिड़ियाघर भेज दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि तेंदुआ नर प्रजाति का है, और उसकी उम्र लगभग 5 वर्ष है। रेस्क्यू के दौरान वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र पदाधिकारी राजकुमार पासवान, फील्ड बायोलॉजिस्ट सौरव वर्मा, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार टोनी, वनपाल सोनू कुमार के अलावा अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।