प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज) लोक सभा आम निर्वाचन 2024 पश्चिम चंपारण एवं वाल्मीकिनगर लोक सभा निर्वाचन हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से किये जा रहे प्रचार प्रसार अन्तर्गत घरेलू गैस सिलेंडर पर स्टीकर चिपकाने का कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया । आज यह कार्यक्रम स्थानीय राधिका गैस एजेंसी कार्यालय में संम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का सुभारम्भ मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री कमला कांत त्रिवेदी के कर कमलों द्वारा झण्डी दिखाकर गैस सिलेंडर से भरा वाहन को रवाना किया गया।