प्रभात इंडिया न्यूज़ भैरोगंज (सुनील कुमार पाण्डेय)
गुप्त सूचना के आधार पर भैरोगंज पुलिस की कार्यवाही में 9 लीटर चुलाई गई देशी दारू बरामद की गई । जबकि भनक मिलते कारोबारी फरार हो गया । घटना विगत रोज थानाक्षेत्र के भोलापुर-खरहट गाँव की बताई गई है । आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही थाना के एएसआई मंकेश्वर सिंह को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर कार्यवाही के लिए भेजा गया था । पुलिस टीम ने निर्दिष्ट स्थान पर पहुँच कर वहां तलाशी लेनी शुरू की जिसमें 9 लीटर के करीब देशी चुलाई गई दारू खरपतवार के ढेर के नीचे एक जुट के बोरे में छुपाकर रखा पाया गया था । उस बोरे में मौजूद शराब 500 एम के करीब अलग अलग उजले पालिथिनों में बांध कर रखे हुए थे । जबकि पुलिस को आता देख कारोबारी कार्यवाही से पहले ही खिसक गया । उन्होंने आगे बताया कि मामले को लेकर कारोबारी जगलाल बिन पिता बद्री बिन के खिलाफ थानाकाण्ड संख्या 22/24 दिनांक 04/05/024 दर्ज की गई है तथा उसकी तलाश जारी है ।