प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया | रविवार के शाम गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पकड़ी नूनिया टोला सरेह स्थित गन्ना के खेत में छुपा कर रखा गया करीब 81 लिटर विदेशी शराब । शराब बरामद करने में स्थानीय थाना ने सफलता पाई है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को शाम में विशेष छापेमारी अभियान के दौरान सूचना पर पहुंची लौरिया पुलिस ने नगर पंचायत के वार्ड संख्या – 2 के पकड़ी नूनिया टोला सरेह के एक गन्ना के खेत में छुपा कर रखा गया करीब 81 लिटर विदेशी शराब बरामद किया है। जबकि कारोबारी भागने में सफल रहा। इधर पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर थाना लाई है। और उक्त मामले में दो कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर, कारोबारी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई कर छापेमारी की गई तो 8 पीएम की कुल 193 अदद , रॉयल स्टेज की कुल 66 अदद , एवम किंग फिसर वियर की कुल 44 अदद कुल मात्रा 81. 49 लिटर बरामद कर दो नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। कारोबारी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।