प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण जिला की जी बी बैठक बलिराम भवन के सभागार में राधामोहन यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय नेता अतुल कुमार अंजान, बिहार प्रगतिशील लेखक संघ के नेता ब्रज कुमार पाण्डेय, चनपटिया के रामायण साह, बैरिया के वासुदेव राम को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, उसके बाद बैठक की कार्यवाही शुरू हुई जिसमें बाल्मिकिनगर एवं बेतिया लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए विचार विमर्श किया गया, बैठक को राज्य नेता रामबाबू कुमार ने संबोधित करते हुए देश के राजनीतिक हालात की चर्चा करते हुए इस चुनाव में पार्टी साथियों को जी जान से लगने का आह्वान किया, बाल्मिकिनगर से राजद उम्मीदवार दिपक यादव एवं बेतिया से कांग्रेस उम्मीदवार मदनमोहन तिवारी के पक्ष में मतदाताओं के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चलाने , का टास्क पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया साथ ही बेगुसराय से पार्टी उम्मीदवार अवधेश राय की जीत सुनिश्चित करने के लिए कोष भेजने का आह्वान किया
राज्य प्रभारी विजयशंकर सिंह ने चुनाव में बडे़ बदलाव का संकेत देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को इस चुनाव में कुदने का आह्वान किया बैठक को जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति, बब्लू दूबे, गिरजा शंकर ठाकुर, तारकेश्वर सहनी कृष्ण नन्दन सिंह मोहन यादव एन डी तिवारी, ज्वाला कांत दूबे, हरिशंकर साह सुबोध मुखिया अशोक मिश्र दुर्गा सिंह, ध्रुव नाथ तिवारी, चन्द्र भूषण सिंह अंजारुल, राकेश श्रीवास्तव , वीरन यादव, सुनील राय, आदि ने भाग लिया तथा महागठबंधन के प्रत्याशी को जीताने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया