प्रभात इंडिया न्यूज़ /बेतिया (सोनू भारद्वाज)
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य हरि लाल ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा दसवीं की छात्रा तान्या कुमारी एवं अमर कुमार का विज्ञान के ख्याति प्राप्त इन्सपायर मानक एवार्ड में चयन हुआ है। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य हरि लाल ने काफी हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रा तान्या कुमारी एवं छात्र अमर कुमार को शुभकामनाएं दी।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य हरि लाल ने गाइड विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद के सफल मार्गदर्शन की प्रशंसा की। जवाहर नवोदय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद ने बताया कि कक्षा दसवीं की छात्रा मेधावी तान्या कुमारी एवं मेधावी छात्र अमर कुमार ने भारत सरकार के इन्सपायर मानक एवार्ड में सफलता प्राप्त की है। तान्या कुमारी एवं अमर कुमार को प्रोजेक्ट हेतु राशि सरकार के द्वारा प्राप्त हुई है। जवाहर नवोदय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद ने बताया कि तान्या कुमारी के प्रोजेक्ट का विषय आटोमेटिक अल्कोहल डिटेक्टर एन्ड वेहिकल इग्निशन लाॅकिन्ग सिस्टम तथा अमर कुमार का मोडिफाइड एक्जास्ट सिस्टम ऑफ वेहिकल है। जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिम चम्पारण के विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद ने तान्या कुमारी एवं अमर कुमार को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।