प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा (समीउल्लाह क़ासमी) बढ़ते तापमान में हीट वेव व जेई की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इससे बचाव एवं निवारण को लेकर आम लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को रेफरल अस्पताल सेमरा में कार्यशाला का आयोजन किया गया। पीएचसी बगहा दो की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में आशा कार्यकर्ताओं को हीट वेव से बचाव पर प्रशिक्षण दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए बगहा दो प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा .राजेश सिंह नीरज ने बताया कि बढ़ते तापमान के कारण हीट स्ट्रोक, चमकी बुखार,जेई जैसे रोगों के संक्रमण की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में विभाग की ओर से लोगों को इससे बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही साथ पीएचसी एवं एपीएचसी में इसको लेकर अतिरिक्त वार्ड कई निर्माण किया गया है। उन्होने बताया कि हिट वेब व जेई बचाव को लेकर आशा कार्यकर्ताडोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। साथ ही साथ टीकाकरण से वंचित लोगों का भी ड्यू लिस्ट तैयार होगा। जिन्हें आगामी दिनों में अभियान चलाकर टीका भी दिया जाएगा। साथ ही साथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आशा कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रो पर प्राथमिक उपचार के संसाधन उपलब्ध रहेंगे। इसको लेकर भी कर्मियों को कई बिंदुओं पर निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा बीसीएम अनिल कुमार सहित आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।