प्रभात इंडिया न्यूज़/बेतिया
बेतिया (सोनू भारद्वाज)। भाजपा अगर ग़लती से भी सत्ता में आई तो देश का संविधान, लोकतंत्र, आजादी,कानून सब कुछ खत्म हो जाएगा । ऐसे में भाजपा गठबंधन को हराने के लिए इंडिया महागठबंधन के पश्चिम चंपारण से कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी को जिताने की जरूरत है। उक्त बातें माले नेता सुनील कुमार राव ने बैरिया के बगही बघंबरपुर,मलाही बलुआ, तधवानंदपुर आदि पंचायतों में इंडिया एलाएंस के प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क के दौरान कहा। माले नेता और मुखिया नवीन कुमार ने कहा कि चालिस वर्षों से एक ही परिवार का राज चल रहा है। विकास की गति अवरूद्ध है। रोड़ आदि कहीं नहीं है ऐसे में आसन्न लोकसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी। माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा मोदी राज महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का पहचान बन गया है। भाजपा जब जब सत्ता में आई महंगाई साथ में लाईं। भाजपा को सत्ता से बेदखल कर महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है। जन संपर्क में अशोक मुखिया,बाली चौधरी, मंगल चौधरी,पारस चौधरी,लाल बाबू कुमार चुन्नू चौबे आदि मौजूद थे।