मदरसा के बच्चों एवं गार्जियन के द्वारा सारी प्रूफ देने के बाद भी नरकटियागंज रेलवे जीआरपी बेतिया बाल गृह के द्वारा बच्चों को नहीं छोड़ा गया

प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)पश्चिम चम्पारण के सीडब्लूसी के डिपीएम कविता कुमारी ने बताया कि इन बच्चों को नरकटियागंज रेलवे स्टेशन के जीआरपी एवं चाइल्ड होम के द्वारा पकड़ा गया था वही डिपीएम के द्वारा आगे कुछ भी नहीं बताया गया। पत्रकारों से बात करने से कतराते दिखी बेतिया DPM। एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष हाजी नबीयूल हक ने बताया कि नरकटियागंज रेलवे जीआरपी एवं चाइल्ड होम के द्वारा मदरसा के बच्चों को बेवजह पकड़कर बंद कर दिया गया बहुत ही अफ़सोस और शर्म की बात है बाल गृह कर्मियों के द्वारा मदरसा के मासूम बच्चों को अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए समाजसेवी नसीम अहमद ने अफसोस जताते हुए कहा कि मदरसा के बच्चों के साथ ऐसा गलत हरकत करना बहुत ही शर्म की बात है ऐसे अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई होना चाहिए। इस नेक कार्य में जिले के समाजसेवी,बुद्धिजीवी लोगों के साथ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार साथी भी मौजूद रहे। वही इस नेक कार्य में AIMIM के कोषाध्यक्ष इम्तियाज खान,तलहा आबिद,नॉलेज खान, पूर्व वार्ड पार्षद तंजीर आलम उर्फ भुट्टू,पत्रकार तनवीर आलम,मो असलम, अधिवक्ता सैयद फैज अहमद,कमरूल होदा,अमजद, असफाक अली,मो अमन आदि मौजूद रहे। वही मदरसा के बच्चों में मो कुर्बान अली,मो हसनैन,मो नजाब,मो न्याब,मो गुलाब,मो अनीश,अमान आलम,अब्दुल कादिर,अब्दुल बासित,मो अताउल्लाह यह ग्यारह मदरसा के बच्चों को रिहा कराकर सित बसंत बस से किशनगंज अररिया के लिए रवाना किया गया।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!