प्रभात इंडिया न्यूज़/भैरोगंज 

भैरोगंज । शादी की नीयत से लड़की के अपहरण के एक मामले में नया मोड़ तब आ गया , जब लड़की वालों ने खुद कानून अपने हाथ मे ले लिया । इस घटना में अपहृता की खुद से बरामदगी के लिये उतावलापन दिखाते हुए, लड़का पक्ष के दो लोगों को उनके दरवाजे से जबरन उठा ले गए तथा खंभे में रस्सी से जकड़ कर उन्हें बंधक बनाने की कोशिश की तथा उनकी पिटाई बेरहमी से कर दी । जिसमें एक अधिक जख्मी बताया गया है । मिली जानकारी के मुताबिक अगर समय रहते पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुँचती और पीड़ितों को नहीं बचती, तो मंजर अलग हो सकता था । उपरोक्त मामला थानाक्षेत्र के सिरौना गाँव मे सोमवार के सुबह तकरीबन 8.30 बजे की बताई गई है । संभावित रूप से प्रेम प्रसंग से सम्बंधित इस मामले में सिरौना निवासी शत्रुघ्न यादव अपहृता के साथ फरार चल है तथा पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लगातार प्रयास में थी । इसी दरम्यान उसी गाँव के लड़की पक्ष वालों ने लड़के के पिता मरिंद्र यादव व सगे रंजीत यादव को जबरन उठा ले गए और उन्हें रस्सियों की सहायता से खम्भे में बांध उनकी बेरहमी से पिटाई की । हालांकि पुलिस को इस बात की भनक समय रहते मिल गई और घटना स्थल पर आननफानन पहुँच कर पीड़ित मरिंद्र व रंजीत को बचा लिया । जख्मी मरिंद्र के फर्द बयान के आधार पर गाँव के दीपू यादव,हीरा यादव,वीरेंद्र यादव,सतीश यादव,महिपाल यादव ,रामजीतन यादव,सुधारी यादव ,द्वारिका यादव तथा हरिश्चंद्र यादव यानी कुल 9 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है ।

मालूम रहे विगत 29/03/024 को लड़की के भाई दीपू कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर गाँव के शत्रुघ्न यादव समेत मरिंद्र यादव,बलजीत यादव,गोविंद यादव व गिरिजा देवी के विरुद्ध शादी की नीयत से बहन के अपहरण में संलिप्त बताया था । आवेदन में उसने यह भी बताया था कि आरोपित शत्रुघ्न यादव पूर्व में भी इस तरह की घटना को अंजाम देने की असफल कोशिश कर चुका था । घर परिवार के लोग लोक लाजवश चुप रह गए थे । पर घटना की पुनरावृत्ति को लेकर पुलिस को सूचित करना पड़ा । उपरोक्त संदर्भ में भैरोगंज थानाप्रभारी भरत कुमार ने कहा कि कानून को हाथ मे लेने का अधिकार किसी को नहीं है । जो भी व्यक्ति चाहे वह कोई भी हो कानून को अपने हाथ मे लेने की कोशिश करेगा ,पुलिस उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करेगी । लड़की के भाई के आवेदन पर पुलिस लगातार दोनों को बरामद करने के प्रयास में पहले से ही लगी हुई थी । लेकिन इसी बीच लड़की वाले व उसके सगे अन्य ने मिलकर कानून को हाथ मे लिया है । गनीमत यह रही कि पुलिस को समय रहते घटना की भनक लग गई । हालत की नज़ाकत को समझते हुए , स्थानीय पुलिस के जवान व पुलिस अधिकारी जो जिस ड्रेसकोड में था, सभी को त्वरित गति से घटनास्थल की तरफ दौड़ना पड़ा । जिसमें थानाध्यक्ष स्वंय भी शामिल थे । उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के बयान पर प्रथमपक्ष के 9 लोगों के विरुद्ध कांडसंख्या 18/024 दिनांक 22/04/024 दर्ज कर कार्यवाही आरम्भ की गई है । घटना स्थान पर एक स्थानीय महिपाल यादव को हिरासत में लिया गया है । जबकि अन्य फरार हो गए । महिपाल से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा । उन्होंने यह भी बताया कि लड़की के भाई के आवेदन के अनुसार यह घटना बीते समय में एक से अधिक बार दुहराया गया था । परंतु पुलिस को एक ही घटना की जानकारी दी गई थी ।मारपीट में जख्मी तथा पीड़ित मरिंद्र यादव तथा रंजीत यादव को ईलाज के लिये भेजा गया है । अपहृत लड़की और इस घटना के मुख्य सरगना शत्रुघ्न यादव के अलावा नए घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों की खोजबीन जारी है ।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!