प्रभात इंडिया न्यूज़/ भितहा अजय गुप्ता
भितहा–शनिवार को थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आज ही 26 अप्रैल के सुबह गुप्ता सुचना के आधार पर छापेमारी कर रामभजु निषाद और बाबुलनाथ निषाद दोनों ग्राम चरगहवा थाना भितहा निवासी को 12 लीटर 800 ग्राम बंटी बबली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया इस सम्बन्ध में भितहा कांड संख्या 41/24 दर्ज कर दोनो अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।