प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डाॅ.सुनील कुमार झा,अपर निदेशक श्रीषी कांत पांडेय व सीएस डॉ.श्री कांत दूबे,डॉ.आलोक कुमार पांडेय आदि के अनुमंडलीय अस्पताल का किया बिंदुवार जांच।इस जांच के क्रम में आपातकाल दवा भंडार,प्रसव कक्ष,ऑपरेशन कक्ष,चिकित्सक कक्ष,उपकरण कक्ष,जीएनएम कक्ष,माईनर ओटी,ड्रेसिंग कक्ष महिला कक्ष समेत शौचालय,साफ-सफाई की बिंदुवार जांच किया।इस दौरान कार्यरत चिकित्सक,जीएनएम,कर्मी,सफाई कर्मी,प्रबंधक,लेखापाल,समेत सभी कर्मी की उपस्थिति का जांच किया।जांच के क्रम में अस्पताल में इलाजरत मरीजों से भी विभाग द्वारा दिए जाने वाले सविधा,दवा,संसाधन की बिंदुवार पड़ताल की।इस दौरान मरीज ने बताया कि टीेटनेस का इंजेक्शन नहीं मिल रहा है।इस सबंध में डीएस,डॉ.केबीएन.सिंह व सीएस से पूछताछ किया।वहीं श्री सिंह ने बताया कि यहां से इंडेंट गया है।जिला से ही आपूर्ति नहीं है।श्री झा ने आपूर्ति विभाग के अधिकारी मीष कुमार से बात किया।डीएस को बल जिला से इंजेक्शन मंगाने का निर्देश दिया।इसके साथ ही दो साल से बंद अल्टासाउंड के बारे में पूछ ताछ किया।कार्यरत महिला चिकित्सक डॉ.आकृति को बुलाया और पूछ ताछ करते हुए अल्ट्रासाउंड कैसे जांच करना है,बताया।इसके साथ ही सीएस व डीएस को पूर्व में डॉ.रिजवाना खुर्शीद के निबंधन को बदलते हए महिला चिकित्सक के द्वारा अल्टासाउंड जांच आरंभ करने का निर्देश दिया।अस्पताल की जमीन के अतिक्रमण मामले में चुनाव बाद डीएम के स्तर से कार्रवाई करने की बात कही।दोनों अधिकारियाें ने संतुष्ठी जताया।जांच के दौरान प्रबंधक अमरेश कुमार,रमेश रंजन,शशि कुमार आदि सभी मौजूद थे।