प्रभात इंडिया न्यूज़/चौतरवा र्पिटू कुमार
चौतरवा।प्रखंड बगहा एक अंतर्गत चौतरवा गंडक नहर के बांध पे रविवार को सुबह करीब दस बजे उस वक्त हड़कंप मच गया।जब जंगल से भटका एक हिरण के पीछे आवारा कुत्ते लग गए। इस पर हिरण ने अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। कई बार हिरण को कुत्तों ने चंगुल में पकड़ा और नोचने लगे,लेकीन फिर भी पालतू जानवर शोर के शिकार से बचने हेतू,भगाने के क्रम में चौतरवा गंडक नहर के पुल के रेलिंग मे हिरण का सिंह फस गया।जिस क्रम में हिरण ने अपना दम तोड दिया।वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों ने मृत हिरण को देख चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार को सूचना दी,उक्त सूचना के उपरांत थानाध्यक्ष ने मृत हिरण को देख वन विभाग को सुचित करते हुए,उसे सुपुर्द किया।