प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा/आशुतोष जयसवाल
बगहा दो के वार्ड नंबर 10 के पाठक टोली मे शनिवार की देर रात चोरों ने एक ही मोहल्ले के दो घरों में रौशन कुमार तथा किरण सिंह के घर का मेन दरवाजा को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोरों ने घर के सभी आलमारियों को तोड़कर लाखो मूल्य के सोने चांदी के गहनों सहित इलेक्ट्रोनिक उपकरणों की चोरी की।चोरी की घटना की खबर सुनते ही वाल्मीकीनगर लोकसभा के सांसद प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तथा प्रशासन सहित आम जनता से अपील किया की आज जहा दुनिया हाईटेक जमाने में जा रहा हैं वही हमारा बगहा क्षेत्र अब भी हाईटेक को अपनाने में बहुत पीछे है।आज इन दो परिवारों के साथ घटना हुई कल को आपका भी नंबर आ सकता हैं।इसके लिए केवल प्रशासन ही जिम्मेदार नहीं,हम सभी आम जनता की जिम्मेदारी हैं की अपने आप में जागरूकता लाए तथा इस तरह की घटना को बढ़ाने से रोके।निर्दलीय सांसद प्रत्यासी दिनेश अग्रवाल ने प्रशासन से मांग किया की हर गली हर चौराहे पर सीसीटीवी फुटेज कैमरा लगवाए जिससे चोरी की घटना का सिनाख्त करने में आसानी होगी और साथ ही आम जनता से अपील किया की आप सभी का भी दायित्व बनता हैं की अपने अपने घरों और दुकानों के बाहर सुरक्षा के दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगवाए।साथ ही यह भी कहा की प्रशासन द्वारा इस घटना की भरपाई यथाशीघ्र नहीं की गई तो व्यवसायियों के तरफ से धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा यथाशीघ्र सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करने की मांग की।