प्रभात इंडिया न्यूज़ भीतहां/अजय गुप्ता
भितहा–शनिवार को उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा हाईस्कूल का रिजल्ट जारी हो गया ।जिसमें हाईस्कूल का रिजल्ट जारी होते ही परीक्षा मे सम्मिलित सभी छात्र अपने अपने रिजल्ट देखने के लिए सुबह से ही बेचैन दिखे।वहीं दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार विनय राय कि बिटिया रानी कुमारी 94%अंक लाकर उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिला टाप कर अपने माता पिता सहीत सहीत पुरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है।वहीं बातचीत के क्रम में रानी कुमारी ने बताया कि माता पिता के प्रेरणा और गुरूजन कि आशीर्वाद से में इस मुकाम पर पहुची हु । मुझे आगे कि पढ़ाई पुरी करते हुए आइएस बनना है।वहीं बातचीत के क्रम में पत्रकार विनय राय ने कहा कि कम संसाधन में बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया गया है जिसमें मेरी बेटी आज सफल होकर पुरे परिवार सहीत गांव क्षेत्र का नाम रौशन किया है।