• नन्हकार में दो मवेशी झुलसे, अग्निशमन विभाग ने पहुंच कर आग बुझाया

रंजन कुमार // नरकटियागंज प्रखंड के दो अलग अलग गांव में आग लगने से आधा दर्जन से अधिक घर जल गया है। अगलगी की इस घटना में रखइ चम्पापुर पंचायत के नन्हकार मोतिहारी गांव के रहमत मियां के घर मे आग लगने से दो मवेशी बुरी तरह से झुलस गए। जिसमे एक की मौत हो गई। वही घर मे रखे सारा सामान भी जलकर राख हो गया है। हालांकि आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नही हो सका है। घटना की पुष्टि करते हुए मुखिया प्रतिनिधि गुलरेज अख्तर ने बताया कि सूचना पर पीड़ित परिवार का हाल जाना गया है। शिकारपुर पुलिस व अंचल कार्यालय को सूचना दी गई है। वही दूसरी ओर गुरुवार की दोपहर मनवा परसी पंचायत के वार्ड संख्या दो मेडरौल गांव में आग लगने से आठ घर जल गए है। इस घटना में एक रसोई गैस भी ब्लास्ट किया है। आग की लपटों व सिलेंडर ब्लास्ट को लेकर आसपास में अफरा तफरी का माहौल रहा। सूचना पर पंहुची अग्निशमन विभाग की टीम व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया तबतक सबकुछ जलकर राख हो गया था।

By Ranjan Kumar

🔥 वक़्त अच्छे-अच्छो को झुकाता है🥰 _____और वक़्त सबका आता है!____ Cₕₐᵤdₕₐᵣy Fₐₘᵢₗy

One thought on “नन्हकार और मेडरौल में आग लगने से आधा दर्जन से, अधिक घर जल कर राख”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!