- बाइक अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकराई
प्रभात इंडिया न्यूज // लौरिया नरकटियागंज मार्ग में मटियरिया चौक के समीप तीखा मोड़ पर बुधवार को शाम में बाइक अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई। बाइक की रफ्तार तेज होने से बाइक चालक गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया और आम के पेड़ से टकरा कर गड्ढे में गिर गया। जिससे बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उसपर सवार दूसरे युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राहगीरों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना लौरिया पुलिस को दी और पुलिस गस्ती के दारोगा रवींद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों को सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक डॉ. जितेंद्र काजी ने चालक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे व्यक्ति की हालत नाजुक देखकर प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया गवर्नमेंट अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के पकड़ीढाला गांव निवासी नारायण महतो के 26 वर्षीय पुत्र लालबाबू महतो के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान पकड़ीढाला गांव के ही रामाशंकर महतो के 27 वर्षीय पुत्र सिकंदर महतो के रूप में हुई है। दोनों आपस में चाचा भतीजा थे। वे दोनों अपने बाइक से लौरिया में अपनी बहन और भतीजी के घर उससे भेंट मुलाकात कर वापस अपने घर लौट रहे थे। थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु बेतिया गवर्नमेंट हास्पिटल भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है।