प्रभात इंडिया न्यूज ज़िला संवाददाता आशुतोष कुमार
प्रभात इंडिया।बगहा एक अंचल कार्यालय मे राजस्व अधिकारी के रूप मे विकाश कुमार ने योगदान किया।योगदान देने के बाद नवागत राजस्व अधिकारी विकास कुमार ने कहा कि अंचल संबंधी सभी कार्यों का निष्पादन ससमय किया जाएगा।कोई भी समस्या हो बेहिचक आकर मिले और समस्याओं का हम निदान करेंगे।वही राजस्व अधिकारी ने बताया कि बगहा एक मे मेरा यह पहला योगदान है।साथ ही नवागत राजस्व अधिकारी ने सभी कर्मचारी के साथ परिचय प्राप्त किया और कार्यो में तीव्र गति लाने का निर्देश दिया।