पुजा समिति के द्वारा सभी पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित।
प्रभात इंडिया न्यूज़ भीतहां अजय गुप्ता
भितहा– प्रखंड के भुइधरवा श्री राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित श्री 1008 श्री विष्णु नारायण महायज्ञ में रामलीला मंचन कार्यक्रम का उदघाटन भितहा के सम्मानित पत्रकारों को द्वारा फीता काटकर किया गया जिसमें पुजा समिति के सदस्यों द्वारा सभी पत्रकारों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।वहीं वृंदावन के आयी रामलीला मंचन में राम और सीता विवाह का झांकी निकाली गयी तथा कुशल अभिनय देखने को मिला।वहीं कार्यक्रम में कथा वआचइकआ अर्पणा शास्त्री द्वारा शाम पांच बजे रामकथा का सुनाया जा रहा है।यह यज्ञ 17 अप्रैल को अपनी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न भी हो जायेगा।वहीं यज्ञ मंडप की छटा अद्भुत निराली देखी गयी।वहीं याहां सबसे दिलचस्प बात यह देखी गयी कि हिन्दू मुस्लिम सभी लोग एकजुट होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम कि भव्यता देखते ही सभी लोग भावविभोर हो जा रहे हैं।उक्त कार्यक्रम का उदघाटन दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार जमालुद्दीन अंसारी दैनिक जागरण के विनय राय हिन्दुस्तान के मन्टु कुमार संवाद संचार के प्रभुनाथ यादव, मीडिया दर्शन के अजय गुप्ता सहीत तमाम लोगों ने बारी बारी से फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किये।