प्रभात इंडिया न्यूज state co-editor पिंटू कुमार रौनियार

चौतरवा। प्रखंड बगहा एक अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के कोट माई स्थान मे रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई।जिसमें एनडीए कार्यकर्ता एक साथ मौजूद थे।आगामी लोकसभा चुनाव में बाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर एनडीए की जीत दर्ज करने को लेकर कार्यकर्ताओं ने एक साथ हामी भारी।कार्यक्रम मे बाल्मीकिनगर लोकसभा सांसद प्रत्याशी सुनील कुमार,राज्यसभा सांसद सतिशचंद दुबे,बगहा विधायक राम सिंह,एमएलसी भीष्म सहनी,जदयू नेता राकेश सिंह,दयाशंकर सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र नाथ तिवारी,हृदया दुबे समेत दर्जनों की संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।सभी ने बाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से सांसद सुनील कुमार को जिताने की बात कार्यक्रम में कहीं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए के प्रत्याशी सांसद सुनील कुमार को पुनः भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कार्यकर्ताओं से की।कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन 2024 लक्ष्य 400+ को सफल बनाने और सांसद सुनील कुमार को पुनः भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं से की।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी ने की और संचालन जदयू के जिलाध्यक्ष भीष्म साहनी ने किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह,दयाशंकर सिंह,दीपक सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,राकेश सिंह,जितेंद्र कुशवाहा, मुकेश शर्मा,जीतन जयसवाल,पलक भारती,आलोक राम,आनंद शाही,शांति,विजय पांडे,विजय साहू,इजहार सिद्दकी समेत दर्जनों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!