पिता ने पुत्री के अपहरण करने वालो के खिलाफ थाने में दिया ज्ञापन
प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया
लौरिया | नगर पंचायत के एक वार्ड के एक पिता ने लौरिया थाने में अपने पन्द्रह वर्षीय पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही कुछ महिलाओं के खिलाफ आवेदन दिया है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि मेरी पुत्री पांच तारीख यानी शुक्रवार को करीब नौ बजे रात्रि में गांव के ही सीता देवी पति कमलेश चौधरी उषा देवी पति प्रदुम्मन चौधरी के साथ शौच के लिए घर से बाहर गई। लेकिन कुछ देर बीत जाने के बाद शौच से नही लौटी तो मैं सीता देवी व उषा देवी के घर जाकर पूछताछ किया तो वे महिलाएं कुछ भी बताने से इनकार कर गई। जब मैं दबाव बनाया तो उक्त महिलाओं के साथ गांव के ही दशरथ चौधरी, गिरधारी चौधरी पिता स्वर्गीय जगदेव चौधरी,शारदा देवी पति सुरेश चौधरी, कमलेश चौधरी पिता गिरधारी चौधरी, जानकी देवि पति गिरधारी चौधरी, सुर्खी देवी पति रामचन्द्र चौधरी, प्रदुम्मन चौधरी पिता राजवंशी चौधरी, सभी ने एक साथ एक राय होकर गाली गलौज करने लगे। साथ ही दशरथ चौधरी व गिरधारी चौधरी कहने लगे कि तुम्हारी बेटी को शादी के नियत से हमलोग अपहरण कर लिए है।हमलोग तुम्हारे लड़की को वापस नही करेगें। तुम्हे जहां मर्जी जाओ हमलोगों को कोई फर्क नही पड़ेगा। इस संबंध में अशोक चौधरी ने थाने में आवेदन देकर उचित कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदन मिला है घटना की जांच की जा रही है। दोषी बख्से नही जायेंगे।