प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया
लौरिया | नगर पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय कन्या में दिक्षांत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पहला से लेकर आठवें तक की वैसी छात्राओ जो अपने वर्ग में अव्वल आयी है। उन्हे मेडल देकर सम्मानित किया गया। यही नही इस मौके पर छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित भी किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सुरेश प्रसाद ने बताया कि सरकार द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम से छात्राओ में प्रतिस्पर्धा कि भावना बढेगी और छात्राएं मन लगाकर पढेंगी। वही मुख्य अतिथि बीआरपी बिरेन्द्र महतो और शैलेन्द्र ठाकुर ने इस मौके पर उपस्थित सभी अभिभावको को बताया कि आपके बच्चों के अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है। हर तरह की सुविधा देने को तत्पर है। आप भी अपने बच्चों पर ध्यान दे और समय समय पर विद्यालय में आकर अपने बच्चों और शिक्षकों को प्रोत्साहीत करें। इस मौके पर शिक्षक विजय कुमार ओझा,अब्बुल कलाम, जयप्रकाश गुप्ता, शालिनी, विजय, आरती दुबे, अफसाना खातुन, जरीना खातुन आदि उपस्थित रहे। जो बच्चे सम्मानित हुए उनमे सातवा कि निशा सानिया प्रेरणा तान्या अम्बिका व आकृति कुमारी छठा कि चांदनी गौरी मानसी सुनिधी सुकन्या गुलशन व सकिना खातुन पांचवे कि बेबी अंजली व काजल व अन्य वर्गो कि अर्चना प्रिति अनन्या सपना नैनसी शालिनी प्रेमशिला आरोही नैनवी आराध्या आदि छात्राएं उपस्थित रही।