प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया
लौरिया | नगर पंचायत के नवका टोला स्थित टारगेट ट्यूटोरियल साइंस क्लासेज के संचालक रिंकू श्रीवास्तव ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शिल्ड एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। साथ ही श्री श्रीवास्तव ने छात्र व छात्रो को सम्बोधीत करते हुए कहा कि आगे कैसे पढना है मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि आपके पढाई में बाधायें आ सकती हैं लेकिन बाधाओ को काटते हुए अपने लक्ष्य को केन्द्रीत करे और समस्याओं को इग्नोर कर आगे बढते रहे। आने वाले तीन वर्षो को उन्होंने जिन्दगी का सबसे अहम हिस्सा बताते हुए कडी मेहनत करने कि सलाह दी। बतादे कि इस कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्र ऐसूल हक ने मैट्रिक परीक्षा में 455 अंक प्राप्त किया है। वहीं इसी कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र राजकुमार को 412,अजीत कुमार को 400, रोशनी कुमारी को 398 तथा क़ई ऐसे छात्र व छात्राएं है जिन्हे इस कोचिंग की तैयारी से 80 प्रतिशत से अधीक अंक लाए है। जिनमे दिव्या कुमारी, कोमल कुमारी, अंजली कुमारी,व प्रीति कुमारी का नाम शामिल है। आपको बतादे की प्रत्येक वर्ष मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परीक्षा में टारगेट ट्यूटोरियल साइंस क्लासेज के छात्र व छात्राएं अपना परचम लहराए हैं। मौके इशरार अहमद, सीके ओझा, राजेश पटेल, नीरज कुमार,अब्दुल सहित अन्य उपस्थित रहे।