प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) बेतिया पश्चिम चम्पारण जिला इकाई के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके प्राइवेट स्कूलों मे हो रहे लूट पर शिक्षा विभाग पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग एवम प्राइवेट स्कूलों के मिलीभगत से छात्रों एवम अभिवावको का शोषण किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष री एडमिशन और बदले जा रहे बुक से अभिवावक को परेशान और आर्थिक रूप से दोहन किया जा रहा है। वही जिला उपाध्यक्ष आइसा सोनू चौबे ने कहा कि निजी विद्यालय चढ़ा बढ़ा कर डेवलमेंट चार्ज, इलेक्ट्रिक चार्ज और तरह तरह के अन्य खर्च के नाम पर अभिवावको से लूट रहे है। किताबों की स्थिति भी वही है एनसीईआरटी के अपेक्षा अन्य किताबे बहुत महंगी है जो कमाई के लिए निजी विद्यालय अपना दुकान खोल के रखे है और प्रत्येक वर्ष अभिवावको को लूट रहे है। लेकिन हैरत की बात तो यह है की शिक्षा विभाग को सबकुछ जानकारी होने के बावजूद भी आजतक कोई भी करवाई नही हुआ इससे साफ जाहिर होता है की शिक्षा विभाग के मिलीभगत से ही निजी विद्यालय छात्रों एवम अभिवावको को लूट रहे है और आपस में बंदरबाट कर रहे हैं। अगर जल्द से जल्द शिक्षा विभाग इसपर कोई करवाई नही करती है तो छात्र संगठन आइसा एक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!