- आज नवरात्रों का पवन दिन शुरू हुआ है उससे इन्हें कोई मतलब नहीं एक दिन पहले यह महाशय मछली खा रहे थे।
- नवरात्रि में मछली खा रहे हैं तेजस्वी यादव जी, और बड़ी शान से वीडियो बनाकर दिखा रहे हैं। ये हिंदुओ के भावना को आहत करना है।
- अब ये सब देखकर सोचता हूं कि बिहार का क्या भाग्य है, 9वीं फेल हेलिकॉप्टर में बैठकर लंच कर रहा है और सारे पढ़े-लिखे लोग उसके पीछे भागते रहते हैं, इससे ज्यादा मैं क्या कहूं।
- घृणा हो रही है आपसे नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन आप मछली भोजन कर रहे हैं।
- रितेश पाठक नाम के एक यूजर में लिखा कि आसमान में भोजन और जमीन पर चार।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल x पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो हेलिकॉप्टर में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ में लंच में चेचरा मछली और रोटी खाते दिखाई देते दिख रहे हैं। खाने की थाली में मिर्च और प्याज भी रखा है।
सहनी थाली में रखी मिर्च उठाकर कह रहे हैं कि हम दोनों को साथ देख कई लोगों को ऐसी ही मिर्च लग रही होगी। तेजस्वी बता रहे हैं कि हमें दिनभर के प्रचार में बस 10-15 मिनट इसी तरह लंच के लिए मिलता है। तेजस्वी ने मछली खाते ये वीडियो नवरात्र के पहले दिन पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है- चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक 08-04-20241
अब इसे लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई लिख रहा है नवरात्र में मछली खा रहे हैं, ये हिंदुओं की भावनाओं का अपमान है। कोई लिख रहा है कितनी गरीबी है बिहार में हेलिकॉप्टर में खाना खाना पड़ रहा है।
गौरव यादव ने लिखा है कि मुकेश सहनी जी हेलिकॉप्टर से भी कूद के भाग सकते हैं। वहीं इसके अलावा सोनू कुमार ने लिखा इसी तरह नौकरी के बदले जमीन लेकर नेता हेलिकॉप्टर में घूम रहे हैं जनता इधर उधर रोजगार के तलाश में भटक रही है। नेताओं की मौज है।
जय यादव ने लिखा मेहनत जारी है, इस बार तेजस्वी यादव की बारी है… जय तेजस्वी, विजय तेजस्वी। रवि प्रकाश गिरी नाम के एक यूजर में लिखा कि मुझे तो अब कुछ कहने का मन हो रहा है। घनघोर पापी इस चैत्र माह नवरात्र भी शुरू हो गए और ज्ञान तक नहीं है कि क्या खाना चाहिए और क्या करना चाहिए ! एक शब्द में कहे तो तेरा बुरा समय शुरू है। जया मां जगत जननी।
हालांकि, तेजस्वी यादव ने वीडियो में तारीख लिखी है। उन्होंने बताया है कि यह वीडियो 8 अप्रैल का है। नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हुई है।
तेजस्वी और मुकेश सहनी की लंच पर बातचीत
तेजस्वी यादव वीडियो में कह रहे हैं कि हम लोगों ने आज दिनभर प्रचार किया है। हमारे साथ मुकेश सहनी भी हैं। यही 10 से 15 मिनट हमें लंच करने का समय मिला है।
तेजस्वी यादव आगे कहते हैं कि मछली कौन सी है इसकी क्या खासियत है। इसके बारे में मुकेश सहनी बताएंगे। मुकेश सहनी कहते हैं कि यह मछली मिथिलांचल और कोसी में पाई जाती है। इसका नाम चेचरा है। उन्होंने आगे कहा कि यह वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी। हम लोग काफी मेहनत कर रहे हैं और निश्चित रूप से आने वाले समय में हम लोग 40 की 40 सीटें जीतेंगे।
सत्तू, मट्ठा भी साथ लेकर चलते हैं
अंतिम में तेजस्वी यादव ने कहा कि गर्मी बहुत ज्यादा है। इसलिए हम लोग अपने साथ सत्तू, मट्ठा साथ लेकर चलते हैं ताकि डिहाइड्रेशन की समस्या न हो। वीडियो में तेजस्वी एक-एक कर सभा बोतल भी निकालकर दिखा रहे हैं।