दीक्षांत समारोह सह शिक्षक अभिभावक की बैठक कर शैक्षणिक सुधार पर दिया गया बल।

प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता 

राजकीय कृत + 2 उच्च मध्यमिक विद्यालय अजय नगर रेडहा के प्रांगण में दीक्षांत समारोह सह शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन कर शैक्षणिक सुधार पर चर्चा करते हुए बल दिया गया। यह कार्यक्रम प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शशि कुमार द्वारा किया गया। जिसका मुख्य अतिथि भितहा बीडीओ मनोज कुमार पंडित, सीओ मंनोरंजन शुक्ला, थानाध्यक्ष राकेश कुमार रहे। कार्यक्रम शुभारंभ होने के उपरांत शिक्षा की देवी कहे जाने वाले सरस्वती मां के फोटो पर मल्यार्पण किया गया। स्कूल के छात्र व छात्राओं द्वारा संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल में 10 th में हीरालाल शर्मा 91 % प्रथम स्थान लाकर नाम रोशन किया।12 th में कुमारी रूपांती यादव प्रथम 83 % लाकर नाम रोशन किया। अभिभावक की उपस्थिति में 9 वा वर्ग में 15 बच्चे,11 वा वर्ग में 10 बच्चे,12 वा वर्ग में 04 बच्चे, जिला स्तरीय खेल के 9 बच्चों को परस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही जिला खेल पदाधिकारी के आदेश प्रतिनियुक्त खेल शिक्षक सह जिला हैंड बाल ऐशोसियेशन के सदस्य मंजय प्रसाद ने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों के द्वारा खेल के माध्यम के संकल्प कराया गया, शारीरिक शिक्षिका माया सिंह बैठक में जिला पार्षद प्रतिनिधी शुशील शर्मा, अभिभावक अंतलाल कुशवाहा, मारकंडे पांडेय, खेदारू अंसारी, दीनानाथ बैठा सहित खेल शिक्षक मंजय प्रसाद सहित शिक्षक गण उपास्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!