प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता
भितहा–सोमवार को थानाध्यक्ष राकेश कुमार के अध्यक्षता में और बीडीओ मनोज कुमार पंडित सीओ मनोरंजन कुमार शूक्ला के उपस्थिति में ईद और रामनवमीं पर्व को लेकर शांति समिति कि बैठक कि गयी जिसमें उपस्थित लोगों से ईद और रामनवमीं पर्व को लेकर फीड बैक लिया गया । थानाध्यक्ष द्वारा उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन और आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए उक्त दोनों पर्वों को आपसी भाईचारे से मनाने का अपील किया गया साथ ही साथ रामनवमीं पर्व पर मुर्ति स्थापना और विसर्जन के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक होगा बिना लाइसेंस का कोई भी धार्मिक जुलूस नहीं निकलेगा तथा डीजे पर पुर्ण रूप से पाबंदी रहेगी।वहीं बीडीओ श्री पंडीत ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद पर्व भाईचारे और सौहार्द का महापर्व है जिसे आपसी कहीं किसी तरह कि दिक्कत होती है तो इसकी सुचना स्थानीय प्रशासन को दे और दोनों पर्व आपसी सौहार्द से मनावें ।वहीं सीओ श्री शुक्ला ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन दोनों पर्वों को लेकर लगातार मुस्तैद रहेगा। आप लोग आपसी सामंजस्य और प्रेम पुर्वक दोनों पर्व मनावें।वहीं उपस्थित लोगों द्वारा यह भरोसा दिलाया गया कि भितहा में आज तक सभी तरह के पर्व शान्ति पुर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ है ।इस साल भी यह दोनों पर्व शान्ति पुर्ण वातावरण में सम्पन्न होंगे।बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद जिला पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा मुखिया अशोक गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि चन्दन गुप्ता सरपंच भोला बैठा, दीनानाथ यादव पुर्व प्रमुख सह बीडीसी तबरेज आलम सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुशवाहा,मुकेश गोंड,आदि लोग उपस्थित रहे।