प्रभात इंडिया न्यूज़ पश्चिम चम्पारण
बेतिया (सोनू भारद्वाज)भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिमी चंपारण जिला कमिटी की बैठक मीना बाजार बेतिया स्थित पार्टी कार्यालय में हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि आज दुनिया का सबसे बड़ा घोटालेबाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबित हुए हैं । इन्होंने स्टेट बैंक के इलेक्ट्रोल बॉन्ड की किसी को जानकारी नहीं हो। इसके लिए लोकसभा में मोदी सरकार ने नया कानून बनाया । ताकि इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी किसी को भी नहीं हो सके । मोदी का यह निर्णय अपने आप घोर अवैधानिक था।यह देख पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर ऐसे घोटालेबाजी की संभावनाओं को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा। 2018 में दायर की गई अपील की सुनवाई 15 फरवरी 2024 में हुआ और सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड को घोर असंवैधानिक तथा अवैध करार देते हुए यह आदेश दिया कि 6 मार्च तक स्टेट बैंक इलेक्ट्रोल बॉन्ड की पूरी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दे।
अब तक जो सुप्रीम कोर्ट के सामने जानकारी आई है। उसके हिसाब से 16 हजार करोड़ रुपैया में 8700 करोड़ रूपया अकेले भारतीय जनता पार्टी के खाते में गया है । इतना ही नहीं भाजपा को इलेक्ट्रोल बॉन्ड के माध्यम से मिलने वाले पैसे में कुछ एजेंसियों को भयभीत कर सीबीआई और ई डी से कुछ कंपनियों पर छापामारी कर उससे मोटी रकम भाजपा ने वसूलने का काम किया है। ऐसे अनेक घटनाओं को देखने के बाद जिस कंपनी की कुल पूंजी 30 करोड रुपए है । उस कंपनी ने एक सौ करोड़ रुपए भाजपा को चंदा दिया है।इतना ही नहीं ऐसे कई कंपनियां हैं । जिससे पैसे लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के ठेकेदारी को उसे दिया गया है । उदाहरण के तौर पर 140 करोड रुपए एक कंपनी से लेकर 14000 करोड रुपए का काम उसको दिया गया है । इस तरीके से यह साबित हो गया है कि नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी देश की संपत्ति को लूटने और अपने सहयोगियों और अपने स्वार्थ के लिए दूसरों से लूटाने का भी काम किया है । हमारी पार्टी इस घोटालेबाजी को जनता के बीच में ले जाएगी और चौकीदार तथा सेवक के नाम पर जनता की पैसे को लूटने वाले प्रधानमंत्री का असली चेहरा बेनकाब करेगी।
बैठक में जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव ने अपना रिपोर्ट रखा । उन्होंने कहा कि आज वह समय आ गया है कि पश्चिम चंपारण की दोनों लोक सभा चुनाव में भाजपा तथा उसके गठबंधन को बुरी तरह परास्त किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी खगड़िया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है। जहां इस जिले से कुछ साथी चुनाव प्रचार में जायेंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रकाश कुमार वर्मा ने की तथा बैठक को प्रभुनाथ गुप्ता, म. हनीफ , हरेंद्र प्रसाद, रामा यादव, शंकर कुमार राव, नीरज बरनवाल, म. वहीद, सुशील श्रीवास्तव, जगरनाथ यादव, वी के नरुला, राजू बैठा आदि ने संबोधित किया।