प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया
लौरिया | प्रखंड क्षेत्र के मठिया पंचायत के वार्ड संख्या 12 में बिगत दो दिन पूर्व अचानक लगी आग से तीन लोगों का घर जल कर राख हो गया। इस अगलगी में नकदी, आनाज ,कपड़ा, सहित चार बकारियां भी जल गई थी। वही मुखिया प्रतिनिधि अविनाश शेखर की सूचना पर जहाँ अग्निशमन दस्ते व ग्रामीणों की सहयता से आग पर काबू पाया जा सका। वही एक बड़ी अग्निकाण्ड से पूरे गांव को बचाया जा सका। बहती पछुवा हवा तथा तेज धुप आग को बढ़ाने का काम कर रही थी लेकिन ग्रामीणों व अग्निशमन दस्ते की सूझबूझ से आग के विनाशलीला से पूरे गांव को बचा लिया गाय। इधर स्थानीय ग्रामीण एवं रेड क्रास सोसाइटी के आजीवन व आपदा प्रबंधन समिति सदस्य आदित्य कुमार के अनुरोध पर स्थानीय मुखिया प्रियतमा यादव ने अपने निजी कोष से पीड़ित परिवार के महिला दुखनी देवी ,जगरानी देवी ,सीता देवी ,हीरामती देवी तथा रेखा देवी के लिए कपड़ा खाने पीने का सामान सहित नगदी रुपया देकर पीड़ित परिवार की सहयता की । उन्होंने कहा कि सरकारी मुआवजा तथा आवास योजना से अच्छादित करने हेतु अंचल कार्यालय को सूचित कर दिया गया है। बहुत जल्द इन्हे सहायता राशि भी प्राप्त हो जायेगा । इस वितरण कार्यक्रम मे रेड क्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्य डा. देवीलाल यादव, आदित्य कुमार सहित मुखिया प्रतिनिधि अविनाश शेखर ,शिवनाथ पाल, मुकेश कुशवाहा ,दिनेश यादव ,नीलेश यादव, प्रियांशु कुमार ,सुनील कुमार ,सुधीर कुमार ,संतोष सिंह यादव,चोकट पटेल, दरोगा बैठा ,दीनानाथ कुशवाहा ,छोटन महतो ,शशिभूषण पाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे ।