प्रभात इंडिया न्यूज़ भैरोगंज
भैरोगंज। शादी की नीयत से लड़की के अपहरण मामले में आरोपित के घर पुलिस की संयुक्त टीम ने न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्यवाही पूरी की है । इस संदर्भ में भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि लड़की के पिता भैरोगंज थाना के मसहवा ग्राम निवासी शत्रुघ्न पासवान के आवेदन पर पोक्सो एक्ट के तहत पिछले 04/07/023 को बगहा-भैरोगंज थाना कांडसंख्या 473/023 दर्ज हुई थी । इस मामले में आरोपित शिकारपुर थाना के लौकरिया ग्राम निवासी विनोद राम पिता चांदसी राम के घर दिनांक 06/04/024 को न्यायालय के आदेशानुसार कुर्की की कार्यवाही पूरी की गई । इस कार्यवाही में भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार व स्थानीय पुलिस अधिकारी श्वेत सागर एंव जवानों के अलावा शिकारपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान शामिल थे ।