प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा

बगहा, भारत-नेपाल के डेलिगेशन मीटिंग के उपरांत आज सब 21वीं वाहिनी के प्रांगण में सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम रखा गया।जिसमें समय-समय पर वाहिनी को सहयोग करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर दुर्लभ फलदार तथा औषधीय एवं उपयोगी पौधों को वाहिनी में लगवाने,पर्यावरण संरक्षण के प्रति अति संवेदनशील रहने और सामाजिक गतिविधियों में बढ़कर सहयोग करने के लिए तथा वाहिनी के कार्यों में अपनी सहभागिता देकर वाहिनी के कार्यों में सहयोग करने के लिए 21वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री प्रकाश सर ने नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक को नगद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।वहीं समाजसेवी लक्ष्मी खत्री को भी वाहिनी में सहयोग करने व ग्रामीण महिलाओं के प्रति शानदार कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व नकदी राशि देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कमांडेंट प्रकाश सर ने सनफ्लावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी पठखौली बगहा-2 की छात्रा कुमारी हर्षिता जायसवाल,साक्षी कुमारी मिश्र,उजाला कुमारी चौधरी,कुमारी कोमल एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय से 87% अंक से उत्तीर्ण छात्रा आयुषी अर्क को प्रशस्ति पत्र और डिक्शनरी देकर सम्मानित किए।मौके पर उपस्थित उप कमांडेंट उमाशंकर नासना ने सम्मानित होने वाले सभी सम्मानित व पुरस्कृत होने वाले सभी लोगों के संबंध में अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा की काम की ही पहचान होती है अतः हम लोगों को कोई काम मन से करना चाहिए पुरस्कार वितरण के पश्चात वहीं कमांडेंट प्रकाश सर ने कहा कि आप हमारा सहयोग करते हैं इसके लिए हम आपकी प्रशंसा करते हैं मैं आप सभी को के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं सम्मान समारोह की अवसर पर इस कार्यक्रम मे।इंस्पेक्टर बी एन जयसवाल निरीक्षक मंत्रालय की राकेश कुमार

एस.एस बी के जवान नीतीश कुमार दुबे आलोक कुमार तिवारी के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहे।जोरदार करतल ध्वनियों के बीच सभी को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।अपने संबोधन में कमांडेंट श्री प्रकाश ने कहा कि सनफ्लावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी स्कूल पठखौली बगहा-2 के बच्चे हर क्षण वाहिनी के सहयोग खडे़ रहते है।इसीलिए उनके उत्साहवर्धन के लिए यह पुरस्कार एव प्रशस्ति उन्हें दिया जा रहा है।तत्पश्चात उन्होंने कहा कि निप्पू कुमार पाठक का वाहिनी के कार्यों में बहुत बड़ा योगदान होता है,मैं देख पाता हूं कि एक बेहतर समाजसेवी व पर्यावरण संरक्षण के आलावे अन्य सामाजिक गतिविधियों में आपका बढ़-चढ़कर सहयोग रहता है।साथ ही लक्ष्मी खत्री के ग्रामीण महिलाओं के उत्थान का कार्य भी सराहनीय है।इसलिए आज आप दोनों को सम्मानित करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है।अंत मे वाहिनी के कमांडेंट प्रकाश सर को इस सम्मान के लिए आभार और अभिनंदन अभिव्यक्ति किए।छात्राएं प्रशस्ति पत्र उपहार पाकर खिल उठी।सभी ने पैर छूकर सभी को प्रणाम की।तालिया के गड़गड़ाहट के बीच यह सम्मान कार्यक्रम पूरा हुआ।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!