प्रभात इंडिया न्यूज़/योगापट्टी
योगापट्टी (वीरेंद्र भारती):योगापट्टी थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के गोलाघाट डुमरी निवासी स्व. पुण्यदेव गिरी की बेटी की बरात आई हुई थी |जिसमे रात के समय मे अचानक से जेनरेटर बंद हो गया था, तभी कुछ लोग गांव के ही रुपेश कुमार ठाकुर से जेनरेटर बंद होने की बात पूछने के लिए पहुंचे तो उसी समय मे बिजली कट गई, तो अंधेरे मे किसी अनजान सक्स द्वारा दाढ़ी बनाने वाला छुरा से गोलाघाट निवासी हीरामन यादव के गर्दन पर जोरदार वार कर दिया था, जिससे हीरामन यादव का गला कट गया और घटना स्थल पर ही उसका मौत हो गया था |जिसको देखते हुए प्रशासन ने छानवीन करके कांड के मुख्य अभियुक्त को स्थानीय पुलिस ने घर से पकड़ करके जेल भेज दिया |गिरफ्तार कांड अभियुक्त की पहचान गोलाघाट गांव निवासी नगीना ठाकुर का 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार ठाकुर बताया जाता हैं, वहीं थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि थाना कांड संख्या 533/23 का बताया जाता हैं |वहीं उन्होंने बताया कि पांच माह पूर्व से फरार चल रहा था, जो की गुप्त सुचना के आधार पर घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया हैं |