प्रभात इंडिया न्यूज़  भैरोगंज

भैरोगंज। जम्मू-कश्मीर राजमार्ग के रामबाण ईलाके में विगत 29 मार्च की रात्रि सड़क दुर्घटना में मारे गए भैरोगंज थाना के इनारबरवा निवासी मजदूर विपिन मुखिया का शव प्रशासनिक पहल और अभिरक्षा में गुरुवार की रात्रि तकरीबन 12 बजकर 38 मिनट पर आखिरकार परिजनों को सौंप दिया गया है । इस संदर्भ में भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि मानवीय पहल करते हुए प्रशासन द्वारा सभी 9 मजदूरों के शव को पहले पटना लाया गया । इसके बाद एम्बुलेंस के माध्यम से उनके शवों को उनके घरों तक प्रशासनिक अभिरक्षा में लाकर पहुँचा दिया गया है । बता दें कि इस दुर्घटना में स्थानीय 9 मजदूरों समेत ड्राइवर की मौत उनका वाहन गहरे खाई में गिरने के कारण हुई थी । सभी मजदूर आपस मे सगे-सम्बन्धी थे । विपिन का शव लेबर इंस्पेक्टर व बगहा सीओ समेत पुलिस के जवानों की निगरानी में उनके परिजनों को सौंपा गया है । शुक्रवार सुबह विपिन के शव पहुँचने की सूचना पा कर हर तबके के लोग उसके दरवाजे पर पहुँचने लगे । स्थानीय वार्ड सदस्या पति भगत राम ने बताया कि घटना के करीब 6 दिन बाद मृतक का शव घर पहुँचा है । मृतक के दरवाजे पर पहुँचने वालों में बगहा विधायक राम सिंह भी थे । उन्होंने शोक संतप्त परिवार और उनके परिजनों को हिम्मत न हारने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि परिवार को हर सम्भव मदद मिलेगी । भगत राम समेत तमाम ग्रामीणों ने बताया कि शोकाकुल परिवार को केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक मदद का भरोसा दिया गया है । पर अभी तक किसी तरह की आर्थिक मदद परिवार को नहीं मिली है ।

मालूम रहे कि विपिन अपने पीछे अपनी बेवा पत्नी इंदु समेत सोलह बर्षीय पुत्री गुंजा कुमारी को बेसहारा छोड़ गया है । मृतक ही इस परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र जरिया था । वह आठवी कक्षा पास बिटिया गुंजा के हाथ पीले करने की गरज से घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर पावापुरी के नदी से कठिन परिश्रम के बल रेत निकलने का काम करता था । पर नियती के आगे किसी का बस नहीं चलता । शुक्रवार उसके शव को भैरोगंज हरहा नदी के किनारे अंत्येष्टि कर दी गई । इस मौके पर एक बार फिर उसकी बेवा पत्नी और पुत्री की सिसकियों और रुदन से उपस्थित सबकी पलकें भीग गई थीं ।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!