प्रभात इंडिया न्यूज भितहा अजय गुप्ता
भितहा: प्रखंड में अबैध संचालित नर्सिंग होम तथा अल्ट्रासाउंड सेंटर पर सख्त कार्यवाही होगी। अगर कागजात और कर्मी सही नही पाया गया तो स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ मनोरंजन ने बताया कि वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश के आलोक में स्थानीय प्रखंड में संचालित नर्सिंग होम की जांच की जाएगी। जिसके लिए टीम गठित किया जा रहा है। जांच के क्रम में अगर कोई भी नर्सिंग होम अबैध बिना कागजात के पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी यह हिदायत दिया गया था कि संचालित नर्सिंग होम का कागजात सम्बन्धित संचालक को जमा करने का निर्देश दिया गया था लेकिन किसी के द्वारा कागजात पूर्ण रूप से नही दिखाया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही अबैध नर्सिंग होम को सील करते हुए सख्त कार्यवाही किया जाएगा। वही पीएचसी प्रभारी ने बताया कि आम जन को इस गर्मी के मौसम में लूह से बच के रहने की अपील किया गया है । वही अभिभावकों से अपील किया जा रहा है कि अपने बच्चों को ख़ाली पेट स्कूल नही भेजे।