मौके पर पहुंचे सीओ द्वारा चलाया गया राहत एवं बचाव कार्य
प्रभात इंडिया न्यूज़ भितहा (प्रभुनाथ यादव)
गुरुवार को तकरीबन अपराह्न तीन बजे परसौना पंचायत अंतर्गत परसौना गांव में जो सेमरबारी दुर्गा मंदिर के पास अवस्थित है , में अचानक आग लग गई , जिसमें देखते देखते दस घर जलकर राख हो गया। मौके पर मौजूद सेमरबारी पंचायत के मुखिया रामाधार ने बताया कि उक्त आगजनी में राजेश शर्मा, बिकाऊ शर्मा, बृजेश शर्मा,छठु शर्मा,फूलबन शर्मा, वर्मा शर्मा, कमलेश गुप्ता, शैलेश गुप्ता, रमेश यादव,आत्मा शुक्ल सहित दस लोगों का घर जलकर राख हो गया , जिसमे लाखों की संपत्ति का नुक़सान हुआ है। वहीं रमेश यादव का ट्रेक्टर भी चल गया है। वहीं मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी मनोरंजन शुक्ला द्वारा राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य किया गया। तकरीबन दस घर जले हैं,सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल प्लास्टिक सीट उपलब्ध कराया गया है। और सरकार द्वारा दी जानी वाली सहायता राशि भी मुहैया कारायी जायेगी।