प्रभात इंडिया न्यूज़/योगापट्टी 

योगापट्टी (वीरेंद्र भारती)अंचल कार्यालय परिसर मे जाती -निवास बनवाने गये,व्यक्ति की अनजान लोगो के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है |इस सम्बन्ध मे प्रखंड क्षेत्र मंगलपुर गांव निवासी मैनेजर मुखिया ने मंगलवार को योगापट्टी थाना मे आवेदन सौंपकर प्राथमिकी दर्ज करके कार्यवाही करने की मांग की हैँ |मैनेजर मुखिया ने बताया हैं |कि योगापट्टी अंचल कार्यालय मे जाती -निवास बनवाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल, जो मेरे भांजा पप्पू कुमार के नाम से हैँ |अंचल कार्यालय के परिसर मे खड़ी कर दी थी |लगभग बीस मिनट बाद अपनी मोटरसाइकिल के पास पंहुचा, तो देखा कि मोटरसाइकिल नहीं हैं |मोटरसाइकिल की बहुत खोजबीन की गई, लेकिन कही भी कोई मोटरसाइकिल का अता पता नहीं चल पाया |थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया की पीड़ित आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करके इस मामले पर उचित कार्यवाही की जाएगी |

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!